क्राइम
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनता कनखल पुलिस का एक और सफल प्रयास 120 ग्राम चरस के साथ आरोपी धर दबोचा
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 12/04/23 को थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जगजीतपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संतोष राजपूत उर्फ गोलू पुत्र जितेंद्र निवासी गणेश विहार निकट बुड्डी माता मंदिर कनखल जनपद हरिद्वार को जियापोता तिराहा के पास से 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना कनखल में एन.डी.पि.एस. एक्ट में मुकदमा अपराध दर्ज किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जायगा अपराधी को शालाखों के पीछे पहुँचाने के लिए पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जगजीतपुर उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील राणा तथा कांस्टेबल सतीश कोटनाला मौजूद रहें