उत्तराखण्ड
महाकुंभ पर विपक्ष के सवाल, आस्था पर पर चोट,,,,,,, धामी।
पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष संगम और आस्था से जुड़े आयोजनों को राजनीति से जोड़कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास कर रहा है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान किया है. मैंने स्वयं वहां जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि हर स्तर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. लेकिन जिस तरह विपक्ष इस विषय को तूल दे रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि वे हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था पर चोट करना चाहते हैं ।











