Connect with us

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 243 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आयोजन।

उत्तर प्रदेश

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 243 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक का आयोजन।

लखनऊ- उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय में स्थित सभागार में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की दो दिवसीय 243 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया l इस बैठक का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा द्वारा किया गया I इस वार्ता तंत्र के आयोजन का उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सामंजस्य एवं सहभागिता के द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक एवं कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना एवं उचित समय पर इनका निस्तारण करना है | नियमित तौर पर आयोजित की जाने वाली इस बैठक द्वारा यूनियन तथा प्रशासन के तालमेल से प्रशासनिक कार्यकलापों को सुगमतापूर्वक तथा सरलता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न किया जाता है एवं कर्मचारी कल्याण की दिशा में भी यह वार्ता तंत्र अपनी महत्वपूर्ण एवं सशक्त भूमिका का निर्वहन करती है I

प्रशासन एवं यूनियन के मध्य सरकारी कामकाज और कर्मचारी हितों पर गहन मंत्रणा हुई


इस बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में क्रियान्वित की जानेवाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया I उन्होंने कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं उठाये गए कदमों से भी यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया I इस बैठक में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने की अपेक्षा की I आज की इस वार्ता में लखनऊ स्टेशन पर महिलाओं हेतु अलग शौचालयों का निर्माण कराना, विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधीनस्थों एवं लिपिकों को डिजिटल मॉडयूल प्रशिक्षण दिया जाना, निष्प्रयोज्य रेल आवासों के स्थान पर इनके आबंटियों को दूसरा रेल आवास उपलब्ध कराए जाने के विषय में, दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निवारण करना एवं समपार फाटकों पर शुद्ध पेयजल एवं नियमित विद्युत आपूर्ति जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक द्विपक्षीय वार्ता की गई |
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय द्वारा आयोजित इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा एवं नीलिमा सिंह सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मण्डल अध्यक्ष,विभूति मिश्रा एवं मण्डल मंत्री, आर. के. पाण्डेय, सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे I

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page