उत्तराखण्ड
हल्द्वानी,,,महापंचायत का आयोजन।
हल्द्वानी। पिछले 6 महीने से गौलापुल और रेलवे क्रॉसिंग के बीच क्षतिग्रस्त मार्ग के जल्द निर्माण की मांग को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने क्षतिग्रस्त मार्ग के जल्द निर्माण किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार सचिन कुमार के 15 मार्च तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। महापंचायत में कहा गया कि यदि 15 मार्च तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो 20 मार्च से ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे । इस मौके पर प्रशासक ग्राम सभा गौलापार लीला बिष्ट, हीरा सिंह, मनोज रावत, गोपाल गंगोला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।











