उत्तराखण्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहुंच रही हैं उत्तराखंड : 2 दिन का है राष्ट्रपति का दौरा, आज शाम गंगा आरती में भी होंगी शामिल ।।
देहरादून – राष्ट्रपति आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही हैं। जहां सबसे पहले राष्ट्रपति मुर्मू एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में पहुंचकर छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी। इसके बाद परमार्थ निकेतन पहुंचकर मां गंगा की आरती करेंगी..राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है, राष्ट्रपति की सुरक्षा में 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 23 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश में आयोजित चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, जहां उन्हें एमबीबीएस, एमडी और बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगी। उसके बाद वह परमार्थ निकेतन भी जाएंगी। रात्रि के लिए उन्हें देहरादून राजभवन में आराम के लिए ठहरना है। 24 अप्रैल को उन्हें आइजीएनएफए में होने वाले आइएफएस के 2022-24 के बैच के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए रूट प्लान जारी किया है।