उत्तराखण्ड
सवाल: उत्तराखंड में हर पांचवा युवा मतदाता है बेरोजगार । फिर भी चुनाव के समय क्यों नहीं हो रही रोजगार की बात ?
हल्द्वानी – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने में कुछ ही समय बचा हुआ है लेकिन राज्य में मौजूदा समय में हर पांचवा युवा मतदाता अभी भी बेरोजगार है ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल और प्रत्याशी की प्राथमिकताओं में रोजगार नहीं है उत्तराखंड में चुनाव आयोग की ओर से करीब ढाई महीने पहले 22 जनवरी को मतदाताओं के अंतिम प्रकाशन सूची जारी की गई थी सूची के तहत इस बार राज्य में 18 से 39 साल उम्र के 4033278 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वहीं बेरोजगारी की बात करें तो प्रदेश में 883346 बेरोजगार पंजीकृत है इसमें से 540683 पुरुष और 342663 महिलाएं शामिल हैं इस तरह देखें तो प्रदेश की 21.90 युवा मतदाता बेरोजगार हैं दूसरे नजरिए से देखें तो पांच में से एक युवा बेरोजगार है लेकिन फिर भी चुनाव के मुद्दों में रोजगार का मामला गायब होने से युवाओं और उत्तराखंड की स्थिति पर नेताओं की विचारधारा का अंदाजा लगाया जा सकता है इस तरीके से राज्य कैसे मजबूत और सक्षम बनेगा इसको लेकर कुछ युवाओं में डर है चुनावी मौसम में तक रोजगार का मुद्दा गायब करना हैरानी देता है फिर भी युवा रोजगार के मामले में निराश नहीं दिखाई देते हैं आजकल वह मोदी फैक्टर के आगे युवा बेबस हैं ।।