खेल
रामनगर का लड़का दुनिया में छाया: आरसीबी के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं अनुज रावत ?
भारत में पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत ही बढ़ गई है आपको हर घर में एक बच्चा क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए मिल जाएगा और क्रिकेट देखने वालों की तो भरमार है आजकल सोशल मीडिया और कुछ क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले प्लेटफॉर्मों ने इसे और भी ज्यादा रोचक बना दिया है क्रिकेट का सबसे बड़ा सीजन आईपीएल सभी शुरू हो चुका है 17 वें संस्करण का पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने शुरुआत तो तेज की लेकिन चौथे ओवर के बाद मुकाबला पूरी तरीके से बदल गया आरसीबी ने 11.4 ओवर में केवल 78 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद जो हुआ उसने उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया।
नैनीताल जिले के अनुज रावत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई । युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 192 कर दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें तीन चौक के और दो छक्के शामिल रहे उनका स्ट्राइक रेट 146 से ज्यादा का रहा।
अनुज रावत के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही है क्योंकि साल 2023 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन RCB ने उन पर भरोसा कायम रखा और रामनगर के लड़के ने पहले ही मुकाबले में विश्वास को जीत भी लिया।
रामनगर में जन्म लेने वाले अनुज 10 साल की उम्र में दिल्ली आ गए थे। उनके पिता किसान हैं और उनकी माता घर के कामकाज करती हैं। जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली भेजा दिया गया। क्योंकि नैनीताल में क्रिकेट सीखने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी। कुछ साल बाद 2016-17 में अनुज को दिल्ली की अंडर-19 टीम में मौका मिला और अगले सीजन में उन्होंने रणजी में भी पहला मैच खेला। इसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम में भी जगह मिली