उत्तराखण्ड
नव हनुमान मंदिर में रामकथा व भंडारे का हुआ आयोजन।
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के चौकुनी स्थित प्राचीन महाकुलेश्वर मंदिर के निकट नव हनुमान मंदिर व श्री राम मंदिर में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। नित्य आरती, यज्ञ, भजन कीर्तन के साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर के महंत स्वामी ब्रह्मानंद भारती के नेतृत्व में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा सुनने के लिए नित्य आसपास के क्षेत्रों की जनता निरन्तर जुट रही है। महाकुलेश्वर मंदिर में क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था है और इसके निकट नव हनुमान मंदिर का भी निर्माण किया गया है। मंदिर में नित्य पूजा अर्चना,यज्ञ,भजन कीर्तन के साथ ही रामकथा का आयोजन हो रहा है। रामकथा सुनने के साथ ही विशाल भंडारे में चौकुनी, मौना, कलौना, चमना, गढोली, नावली, म्वाण, बनोलिया, मकड़ो, पिपलटाना सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।