उत्तराखण्ड
19 मार्च को धरती पर वापसी ।
अंतरिक्ष में आठ महीने का लंबा समय बिताने के बाद नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का मिशन मार्च में समाप्त होने जा रहा है। उनके साथ अंतरिक्ष में मौज़ूद साथी यात्री बुच विलमोरे ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि Crew-10 मिशन 12 मार्च को पृथ्वी से लॉन्च होगा और ये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए छह महीने के मिशन के लिए डॉक करेगा।
फिलहाल सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष प्रयोगशाला की कमांडर हैं और उनका काम एक नए अंतरिक्ष स्टेशन कमांडर को सौंपा जाएगा। यह हस्तांतरण एक सप्ताह के भीतर संपन्न होगा, जिसके बाद ये दोनों अंतरिक्ष यात्री उस ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे, जो उन्हें पृथ्वी पर वापस लाएगा. ड्रैगन यान में वो 19 मार्च को धरती पर वापस लौटेंगे।











