उत्तराखण्ड
मंत्री, विधायक, अफसरों के घरों पर स्मार्ट मीटर,,,,,
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले सभी मंत्री, विधायकों व अफसरों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में यूपीसीएल को आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने ये भी बताया है कि फिलहाल प्रीपेड वैकल्पिक व्यवस्था है, सभी के स्मार्ट मीटर बिल आधारित होंगे।
मीडिया से बातचीत में प्रमुख सचिव सुंदरम ने बताया कि राज्य में 15.88 लाख घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अभी तक राज्य में 15212 में से 3349 ट्रांसफार्मर, 2602 में से 2370 फीडर और 24,610 उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह काम राज्य नहीं केंद्र की योजना के तहत किया जा रहा है।











