उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में बर्फबारी,,,
हल्द्वानी शनिवार को उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदल गया, जिससे चार धामों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। चकराता, औली और यमुनोत्री में लगातार बर्फ गिर रही है, प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। यमुनोत्री धाम में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठंड का अहसास कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की बारिश के आसार थे, जो सही साबित हुए।











