अल्मोड़ा
तो क्या इस बार पूरा होगा क्षेत्र की जनता का दशकों पुराना रेल मार्ग का सपना?
मंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट तड़ागताल – देवनाई मार्ग के पूरा होने के बढ़े आसार?
चौखुटिया व बागेश्वर तक रेल मार्ग बनाने से संबंधित क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा की इस वचनबद्धता को हम चुनावी वादा नही कह सकते हैं क्योंकि यह मंत्री बनने के बाद प्राथमिकता बताई गई है इसलिए इस पर पूरा विश्वास किया जा सकता है l यह क्षेत्र की जनता के लिए भी बड़ी खुशी की बात होगी l दशकों से चली आ रही इस मांग को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा यदि पूरा करते हैं तो इससे जनता की नजरों में तो उनका मान बढ़ेगा ही क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी l इससे सबसे अधिक उपेक्षित मोहान, भतरोजखान, भिकियासैंण, मासी, चौखुटिया से लेकर गैरसैंण सहित इनके निकटवर्ती क्षेत्रों में विकास के नए आयाम तय होंगे, रोजगार के साधन बढ़ेंगे जिससे पलायन भी रुकेगा l उन्हें जो मंत्रालय मिला है उसे देखते हुए उनके ड्रीम प्रोजेक्ट चौखुटिया के तड़ागताल व गरुड़ के देवनाई के बीच सुरंग के माध्यम से सड़क बनाने का सपना भी पूरा होने के आसार बढ़ गए हैं l