उत्तराखण्ड
सुनीता विलियम्स की वापसी टली,,,, रॉकेट लॉन्च फेल।
फ्लोरिडा। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी फिर अटक गई है। फ्लोरिडा से बृहस्पतिवार को फॉल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया जाना था, लेकिन अंतिम क्षणों में तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया।
नासा और रॉकेट एजेंसी स्पेसएक्स ने बताया गया कि हाइड्रोलिक सिस्टम में खामी के कारण प्रक्षेपण रद्द कर दिया गया। क्रू में शामिल सभी चारों अंतरिक्ष यात्री रॉकेट से सुरक्षित निकल आए और फॉल्कन 9 भी सुरक्षित है। अब इसे शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा।











