उत्तराखण्ड
स्वामी रामदेव के कार्यक्रम की तैयारी तेज, सात सेक्टर बने, सौंपी जिम्मेदारी।चौखुटिया के अलावा द्वाराहाट व मासी में भी होगी आवासीय व्यवस्था।
चौखुटिया से हेम कांडपाल की रिपोर्ट
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। पंतजलि हरिद्वार के तत्वावधान में शिव मंदिर में स्वामी रामदेव के आगामी 16 अक्टूबर के कार्यक्रम व महिला सम्मेलन को लेकर हुई तैयारी बैठक में चौखुटिया तहसील को सात सैक्टरों में बांटते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए चौखुटिया के अलावा द्वाराहाट व मासी में भी आवासीय व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले संभावित पांच हजार लोगों के लिए लंच की व्यवस्था भी की गई है।
पंतजलि हरिद्वार की राज्य प्रभारी सीमा जौहर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वामी रामदेव के कार्यक्रम व पतंजलि महिला सम्मेलन को भव्य रूप देने पर चर्चा हुई। महिला स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल, पंचायत प्रतिनिधि, युवक मंगल दल के अलावा एनसीसी व एनएसएस स्वंय सेवियों व केदारनाथ एकेडमी को भी आयोजन से सीधे तौर पर जोड़ने की बात कही गई।
बैठक में आवासीय, प्रचार, प्रसार, भोजन आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। कहा गया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं की टोलियां अक्टूबर प्रथम सप्ताह से ही पहुंचनी शुरू हो जाऐंगी। बैठक से पूर्व कार्यक्रम स्थल बाखली मैदान का निरीक्षण किया गया। मुख्य मंच के अलावा साधु संतों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों आदि के बैठने के लिए भी स्थल चिन्हित किया गया।
बैठक में राज्य प्रभारी सीमा जौहर, देहरादून जिला प्रभारी मुन्नी वैष्णव, रानीखेत जिला प्रभारी मीना, जिपंउ कांता रावत, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, उमराव सिंह बिष्ट, लीला जोशी, पवन तिवारी, डा.मदन चौधरी, पूरन चंद्र जोशी, हेम कांडपाल, नृपेंद्र जोशी, राजेंद्र कांडपाल, हरीश मैनाली, मुन्नी पांडे, अनिता गोस्वामी, जानकी संगेला,डा.नवीन जोशी, जगत राई, नंद किशोर आर्या, सुंदर आर्या, दीपक गोस्वामी,बसंती फर्सवांण,आशा नेगी, मीना पांडे, रूचि दूबे, निकिता किरौला, आनंद हर्बोला व बालादत्त मठपाल आदि कई लोग मौजूद थे।