क्राइम
हल्द्वानी में बेंक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत।
हल्द्वानी- हल्द्वानी में बैंक से छुट्टी लेकर पीलिया झड़ाने के लिये एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। उसका शव ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।
बेंक कर्मचारी, आमवाला देहरादून निवासी राजन थापा (47 वर्ष) नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनों से उसे पीलिया की शिकायत थी और किसी ने उसे बताया कि था गौलापार में पीलिया झाड़ने वाला है।
बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह बैंक से कुछ देर के लिए छुट्टी मांग कर गया था। बैंक में बताया भी कि वह गौलापार पीलिया झड़ाने जा रहा है। स्कूटी से निकला राजन वापस नहीं लौटा। कुछ लोगों ने उसे ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे एसटीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।