अंतरराष्ट्रीय
दुनिया भर में भयंकर लू का मंज़र, हर साल हो रही लाखों लोगों की मौत : नई रिपोर्ट ने चौकाया ।।
विश्व में 1.53 लाख से अधिक लोगों की लू के कारण मौत
दुनियाभर में तापमान बढ़ने से लू की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल विश्व में 1.53 लाख से अधिक लोगों की जान लू के कारण जाती है, जिसमें से पांचवें से अधिक मौतें भारत से होती हैं। ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है। 1990 से 2019 के बीच किए गए अध्ययन से पता चला कि भारत के बाद चीन और रूस में हीटवेव से जुड़ी मौतें हुई। यहां लगभग 14 प्रतिशत जान गई। ।
जलवायु संकट और इंसानी गतिविधियों से लू का प्रकोप चरम पर
उनके मुताबिक, कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि, जलवायु संकट और इंसानी गतिविधियों से लू का प्रकोप चरम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 43 देशों के 750 स्थानों से दैनिक मौतें और तापमान का डाटा जुटाया।रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन दशक में हर साल कुल 153,078 लोगों ने जान गंवाई, यानी प्रति 10 लाख निवासियों पर कुल 236 मौतें या वैश्विक मौतों का एक प्रतिशत रहा। इस दौरान यह भी पता चला कि लू से जुड़ी अत्यधिक मौतें गर्मी से जाने वाली जान का लगभग एक तिहाई है। हर गर्मियों में होने वाली कुल मौतों में से लगभग आधी एशिया से और 30 फीसदी से अधिक यूरोप से होती हैं।