Connect with us

बड़े भाई की हुई शादी : लेकिन संबंध बनाता था देवर , महिला ने अब भाजपा नेता सहित इन लोगों पर करवाया मुकदमा ।।

ऊधमसिंहनगर

बड़े भाई की हुई शादी : लेकिन संबंध बनाता था देवर , महिला ने अब भाजपा नेता सहित इन लोगों पर करवाया मुकदमा ।।

उधम सिंह नगर – उत्तराखंड से रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है । महज चार माह पूर्व हुई शादी के बाद विवाहिता के साथ पति की सहमति से उसका देवर नशीला पदार्थ खिलाकर भाभी से शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने पुलिस को शक्तिफार्म क्षेत्र के एक भाजपा नेता समेत पति, देवर, सास, ससुर, ननद एवं एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।

शक्तिफार्म क्षेत्र के ग्राम देवनगर निवासी नव विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 28 अप्रैल को शक्तिफार्म क्षेत्र के एक भाजपा नेता ने अपनी जिम्मेदारी पर उसका विवाह अशोकनगर पीलीभीत निवासी अपने भांजे राहुल कुमार पुत्र खिरोद चंद्र से कराया था। विवाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पहली ही रात में उसके पति ने उसको खाने के बाद केक के साथ कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया।

सुबह जब वह जागी तो उसे लगा कि रात को नींद में उसके साथ किसी ने शारीरिक संबंध बनाया।आरोप है कि प्रत्येक रात को खाने के बाद उसे कुछ न कुछ मीठा खिलाया जाता रहा। उसके बाद उसे गहरी नींद आ जाती थी। जब उसे यहां सिलसिला शक में तब्दील हुआ तो 12 जून को वह मिठाई न खाकर नींद का नाटक कर सो गई। रात को लगभग एक बजे उसके कमरे से पति के निकलने के बाद उसका देवर रितेश कुमार कमरे में आया एवं अश्लील हरकत करने लगा तो वहां उठकर बैठ गई एवं हल्ला मचाने लगी।

तभी उसके देवर ने उसका मुंह दबा दिया एवं कहने लगा कि प्रत्येक रात उसके साथ उसके पति नहीं, बल्कि वह खुद शारीरिक संबंध बनाता है। किसी तरह से देवर के चंगुल से निकलकर जब हुए बाहर आई तो विवाहिता की सास संध्या देवी, ननद सुमन लता उसे पकड़ लिया एवं जान से मारने की धमकी दी। 23 जुलाई को जब पीड़िता ने सारा वाकया अपने मां एवं मामा को फोन के माध्यम से बताया तो विवाहिता को मां एवं भाई उसे मायके लेकर आ गए। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शक्ति फार्म निवासी भाजपा नेता एवं उसके ससुरालियों द्वारा उसके एवं उसके परिवार पर पति के साथ रहने को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

विवाहिता न भाजपा नेता समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज करने की मांग की है।

Ad Ad

More in ऊधमसिंहनगर

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page