उत्तराखण्ड
विकासनगर में सैनिको का सम्मान।
संवाददाता अनिल दुबे
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन द्धारा हर साल 9 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम मे प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भी शिरकत करनी थी मगर वो किसी कारणवश इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा सैनिक और उनके परिवार के साथ खड़ी रही है देश के प्रधानमंत्री हर साल दीपावली देश के सैनिकों के साथ मनाते है इतना ही नहीं उन्होंने पांचवें धाम के रूप में उत्तराखंड में सैनिक धाम की स्थापना भी की है जिसका काम बड़े जोर शोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश तभी चैन की नींद सोता है जब सैनिक रातभर जागकर हमारे बोर्डरों की रक्षा करते है।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जिसनें सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिनके घरों से लोगों ने देश के लिए शहादत दी है।