उत्तराखण्ड
जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना।
सुरेश पांडेय
बागेश्वर
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने रानीखेत में चल रहे आंदोलन के समर्थन में दूसरे दिन भी धरना दिया। उन्होंने भीमताल के एक कर्मचारी पर रानीखेत में आकर दादागिरी दिखाने तथा अधिकारी द्वारा उसे बचाने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहंी मानी गई तो वह 17 देहरादून में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। सभा की अध्यक्षता कुशल सिंह रावत व संचालन नवीन चंद्र पांडे ने किया। इस मौके पर शेखर चंद्र, पूरन सिंह, सुरेश चंद्र, आनंद मेर, रवि शंकर, ख्याली दत्त तथा जियाउल आदि मौजूद रहे।