अल्मोड़ा
सभी भारतीय भाषाओं की जननी है देववाणी संस्कृत : डा. मिश्रा
दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आरंभ
दन्यां: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता दन्यां में आरंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय दन्यां के प्राचार्य डा. देवराज मिश्रा व खंड शिक्षाधिकारी पीएल टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। विकासखंड धौलादेवी के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग करने आए बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथित प्राचार्य डा. मिश्रा ने कहा कि हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है। उन्होंने खेद जताया कि वर्तमान में संस्कृत की हालत चिंतनीय हो गई है। उन्होंने संस्कृत के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष खंड शिक्षाधिकारी टम्टा ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली स्तर पर संस्कृत के संवर्द्धन का प्रशंसनीय प्रयास हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि गोविंद गोपाल ने बच्चों से संस्कृत का निरंतर अभ्यास करने बोलचाल में प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक डा. संकर्षण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट जीआईसी दन्यां ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जीजीआईसी दन्यां सुनीता राय सहित विकासखंड धौलादेवी के समस्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित हुई। प्रथम दिवस के समस्त कार्यक्रमों का संचालन आनंद बल्लभ पांडेय ने किया।