क्राइम
गुलदार की खाल के साथ तस्कर अस्पताल में हो गया एडमिट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक ठग भी धरा गया।
रिपोर्ट – अमित चौधरी
हल्द्वानी – बीते दिवस नैनीताल जनपद के नए कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने चार्ज संभाला ही था कि आते ही उनकी टीम ने दो आरोपियों को पकड़ उनका स्वागत किया है। पहले मामले में एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खालों के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी इतना शातिर था कि शहर के मुखानी स्थित साईं हॉस्पिटल में अपना उपचार करवाने के नाम पर भर्ती हो गया और इस दौरान ही दोनों खालों को बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पकड़े गए आरोपी का नाम नवीन चंद्र है जो बागेश्वर का रहने वाला है।
वहीं दूसरे मामले में को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम पर जनता से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है जो शहर में विजन सोशल सोसायटी और विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम से दो को- ऑपरेटिव सोसायटी का संचालन कर रहा था। इस दौरान कई लोगों द्वारा पुलिस से उनका पैसा गबन और सोसायटी का कार्यालय बंद करने की शिकायतें की गईं जिस पर पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया। पुलिसिया जांच में पता चला कि अरविन्द पन्त द्वारा अपने सहयोगी सन्तोष पन्त व आनन्द सिंह मेहरा के साथ सोसायटी का गठन किया था एवं इनके द्वारा लोगों को झांसा देकर निवेश कराया गया और जनता का पैसा डकार गए। वहीं इन लोगों ने जिला नैनीताल,अल्मोडा व बागेश्वर क्षेत्र में लगभग साढे़ तीन हजार व्यक्तियों से लगभग सात करोड़ रूपये का निवेश कराया और लोगों को धनराशि वापस नहीं की। सोसायटी का मुख्य आरोपी अरविन्द पन्त निवासी सोल्जर्स कालोनी हल्द्वानी की पुलिस को काफी लंबे वक्त से तलाश थी और आज वह आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।