उत्तराखण्ड
जन मुददो के साथ सड़क पर संघर्ष के लिये उतरेगी यूकेडी।
रिपोर्ट- मनोज टंगडियाँ
उतराखंड क्रांति दल का प्रदेश स्तरीय अधीवेशन कुमाऊँ के बागेश्वर जनपद कि कत्यूर घाटी में आयोजित किया गया , बागेश्वर कि कत्यूर घाटी में हीरा बल्लभ भटट् के नेतृत्व में यूकेडी पार्टी द्वारा आयोजित चिंतन मंथन कार्यक्रम में कुमाऊँ और गढवाल जिले के यूकेडी नेताओ ने शिरकत कि साथ कत्यूर घाटी के स्थानीय ग्रामीण लोगो ने भी यूकेडी के गरुड़ समेलन में उतराखंड कि प्रमुख समस्याओ में अपने अपने विचार रखे,
प्रदेश स्तरीय मंथन अधीवेशन में यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी का कहना है, कि जिस तरह से उतराखंड में राजनेताओं का भष्ट्राचार और चरित्र हिनता सबके सामने आ गयी है, उससे उतराखंड कि जनता का बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो गया है, यूकेडी यह गरूड़ का कुमाऊँ सम्मेलन उतराखंड कि जनता की मांगो को लेकर सड़क पर संघर्ष कि दिशा में चलेगा।
बागेश्वर के यूकेडी जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ भटट् का कहना है, कि बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय चिंतन बैठक में प्रदेश स्तरीय मसलो पर मंथन किया हीरा बल्लभ भटट् का कहना था कि बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी से इस प्रदेश को छला है, लूट खसोट कि प्रधति को बढावा दिया गया है, प्रदेश के पहाड़ी जिलो का विकास अभी भी मिलो दूर है, यूकेडी गरुड के इस सम्मेलन के माध्यम से सड़क पर संघर्ष का रोड मेंप तैयार कर चुकी जल्द ही सड़क पर जन मुददो के साथ यूकेडी दिखेगी।