Connect with us

चाय की दुकान में किया जा रहा था नशे का कारोबार।

क्राइम

चाय की दुकान में किया जा रहा था नशे का कारोबार।

चमोली – जनपद की नवनियुक्त एस0पी0 एक्शन मोड में है। जिले की कमान संभालते ही नशा तस्करों पर वार करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के अभियान को सफल बनाने में आईपीएस अधिकारी रेखा यादव जुट गई हैं। जनपद चमोली को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि चाय की दुकान की आड़ में अवैध नशे का कारोबार चल रहा है ,पुलिस ने छापा मार कर तस्कर से 800 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने दिया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव  के द्वारा जनपद में कार्य भार सभालने के पश्चात *“ड्रग फ्री देवभूमि 2025”* अभियान को सफल बनाए जाने व युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुए *“जनपद चमोली को नशा मुक्त”* बनाने के लिए अवैध नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदया द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.09.23 को कोतवाली जोशीमठ पुलिस शांति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दृष्टिगत टंगणी,बेलाकुची क्षेत्र में मौजूद थे। पुलिस टीम को सूचना मिली की बेलाकुची क्षेत्र टंगणी के पास चाय के खोखा संचालक के पास अवैध चरस है। उ0नि0 दिलबर कंडारी मय पुलिस बल व एसओजी टीम के सूचना के आधार पर बेलाकुची टंगणी स्लाइडिंग जोन के पास एक अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम टंगणी कोतवाली जोशीमठ चमोली को 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 80000/-रू0 (अस्सी हजार रूपये) आंकी जा रही है।


गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर *मु0अ0सं0- 31/2023, धारा 8/20 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त से अवैध रुप से चरस रखने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उमेश कुमार द्वारा बताया गया कि दो साल पहले पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मेरे बांये हाथ में चोट लग गयी थी,जिसका मेरे द्वारा ईलाज भी कराया गया परन्तु ठीक नहीं हुआ है। मैं और काम नहीं कर सकता हूं मैने टंगणी स्लाईडिंग जोन के पास चाय-पानी का खोखा खोल रखा है उसी की आड़ में मैं चरस का धन्धा करता हूँ।

Ad Ad
Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – pratipaksh.samvad@gmail.com

More in क्राइम

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – pratipaksh.samvad@gmail.com

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: pratipaksh.samvad@gmail.com