क्राइम
उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैक, प्रोफाइल पिक्चर में लगाई युवती की अश्लील फोटो
देहरादून: साइबर हैकिंग..आज के दौर में हमारे समाज के लिए ये सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। लाख कोशिशों के बाद भी हैकिंग एक्सपर्ट्स पुलिस के साथ साथ पूरे सिस्टम को हैरत में डाल रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर उत्तराखंड पुलिस विभाग से है। उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हुआ है। एसटीएफ और साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं। ये खुले तौर पर साइबर अपराधियों की पुलिस को चुनौती मानी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि हैकर्स ने कहीं से पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की प्रोफाइल फोटो ही चेंज कर दी। यहां से पुलिस का लोगो हटाकर एक युवती की अश्लील फोटो लगाई। फोटो लगते ही लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए हैं। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने फेसबुक पेज की डीपी बदल ली। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल और साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गए हैं।