रूद्रप्रयाग
घास काट रही महिला को लगा बिजली का करंट : महिला की हो गई दर्दनाक मौत ।।
यहां मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिला हाईटेंशन लाइन की चपेट में
रूद्रप्रयाग – उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां मवेशियों के लिए चारा काटने गई महिला की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी, तभी वो हादसे का शिकार हो गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को पेड़ से नीचे उतारा।शनिवार सुबह के समय फायर स्टेशन रतूड़ा ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी इसी बीच हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई , महिला का शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है।
एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी शव को पेड़ से नीचे उतारा
सूचना प्राप्त होते ही एसआई भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग के शव को पेड़ से नीचे उतारा और जिला पुलिस के सुपर्द किया। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।