बागेश्वर
उत्तराखंड मूल के इस उद्योगपति ने दिए बागेश्वर में हेल्थ कैंप लगाने के लिए 40 लाख रुपए दान , लोगों ने कहा यह है सच्ची पहाड़ सेवा ।।
रिपोर्ट -अशोक लोहनी
बागेश्वर के भुवन गिरी गोस्वामी ने दिए 40 लाख रुपए दान
बागेश्वर। विकास खंड के बमराड़ी निवासी भुवन गिरी गोस्वामी ने जनपद के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए 40 लाख रूपये जिला प्रशासन को दिए हैं। इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता के नाम की जमुना-किशन गिरी फाउंडेशन की प्रेरणा से यह कार्य किया है। इस राशि से विभिन्न स्थानों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। बमराड़ी निवासी व्यवसायी भुवन गोस्वामी व उनके अनुज गोपाल गोस्वामी गुजरात के प्रमुख व्यवसायी हैं।
जनपद को स्वास्थ्य सुविधा के लिए 40 लाख रूपये दान करने वाले भुवन गोस्वामी की शिक्षा बमराड़ी, रवाईखाल, वज्युला व नैनीताल से हुई। इसके बाद उन्होंने एनआईटी सूरत से एम टेक किया। सिविल इंजीनियर की पढ़ाई के बाद वे एल एंड टी कंपनी में आठ साल सेवारत रहे। इसके बाद उन्होंने अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। वर्तमान में वे पोर्ट, हाईवे, वाटर इंफ्रांस्टकचर आदि के निर्माण की प्रमुख कंपनी बीएमएस प्रोजेक्ट लि के मालिक हैं। उनके अनुज गोपाल का भी अपना व्यवसाय है।
दोनों भाई अपनी माता जमुना गोस्वामी व पिता किशन गिरी से जनपद की स्वास्थ्य सुविधा पर वार्ता करते रहते हैं। कोविड काल में गोपाल गोस्वामी ने जनपद में पहला आक्सीजन प्लांट लगाया था तथा दूरस्थ गांवों के कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन कंस्टेटर दान किए थे। इसके अलावा वे समय समय पर गरीब बच्चों की शिक्षा व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए दान करते रहते हैं। उनकी बहन रेखा गोस्वामी व उनकी मित्र नैना लोहुमी द्वारा सामाजिक कार्य के लिए गत दिनों जमुना-किशन गिरी फाउंडेशन की स्थापना की है। इधर जमुना किशन गिरी फाउंडेशन की सलाह पर जमुना एवं किशन गिरी के बड़े पुत्र व गुजरात के व्यवसायी भुवन गोस्वामी ने इस बार जनपद की स्वास्थ्य सेवा के लिए 40 लाख रूपये जिला प्रशासन को दिए हैं।
जिससे जनपद में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। व्यवसायी भुवन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पहाड़ उनका जन्मस्थान है तथा जन्मभूमि को कुछ लौटाने की प्रेरणा माता पिता से मिलती रहती है, जिस पर उन्होंने इस बार हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला किया है। बता दें कि हेल्थ एटीएम लगाने का फैसला विगत माह जिलाधिकारी अनुराधा पाल समेत सीएमओ व जमुना गिरी गोस्वामी फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा गोस्वामी व उपाध्यक्ष नैना लोहुमी आदि के बीच हुई बैठक में लिया गया था।