क्राइम
मंगलौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित दवाईयों के दो तस्कर दबोचे
० अभियुक्तों से मिली 1 लाख 14 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट, तस्करी में प्रयुक्त बाइक और स्कूटर सीज
पड़ोसी राज्य से की जा रही थी नशीली दवाईयों की सप्लाई।
हरिद्वार: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में मंगलौर पुलिस ने थाना क्षेत्र चैकिंग में दौरान दो नशा तस्करों को दबोचा है। पुलिस को तस्करों से दवाईयां भी मिली है। साथ तस्करी में प्रयुक्त दो दोपाहिया वाहनों को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
अभियुक्तों की ओर से नशे की दवाइयां मुजफ्फरनगर से लाकर हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों में सप्लाई की जाती थी। ऐसे सभी मेडिकल स्टोरों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम इस्तकार पुत्र निसार अहमद निवासी लाला वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर और विनीत पुत्र रामकुमार निवासी गली नंबर 2 दक्षिणी कृष्णापुरी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया है। अभियुक्तों से पुलिस को 1 लाख 14 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट, एक बाइक और स्कूटर मिले हैं। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष, संजय, बलवीर, नरेश शामिल रहे।