क्राइम
कलियर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े मंदिर की मूर्तियों को क्षति पहुँचाने एवं चोरी करने वाले दो चोर
हरिद्वार: रुड़की की कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने धनोरी स्थित शिव मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने और चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी की गई क्षतिग्रस्त मूर्ति भी बरामद कर ली है पुलिस ने कलियर की नई बस्ती निवासी शाहनवाज और इसरार नाम के दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है दरअसल 29 मार्च को धनोरी स्थित शिव मंदिर में दो चोरों के द्वारा मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गई थी और मूर्ति चोरी कर ली गई थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शाहनवाज और इसरार नाम के दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पास से चोरी की गई क्षतिग्रस्त मूर्ति भी बरामद कर ली थी साथ ही उनके पास से एक देसी तमंचा भी बरामद कर लिया गया था पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया था जिसके बाद कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली के नेतृत्व में स्थानीय मंदिर परिषद के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में नई मूर्तियों को विधि विधान के साथ मंदिर में स्थापित कर दिया गया था पुलिस के द्वारा आज | प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी गई।