उत्तराखण्ड
यहां भी यू सी सी होगा लागू ,,,
गुजरात में भी उत्तराखंड की भांति यू सी सी लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूसीसी का मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति के गठन का एलान किया। जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई करेंगी।
सी एम ने बताया कि राज्य में यूसीसी की जरूरत के आकलन और इसका मसौदा विधेयक तैयार करने के लिए गठित समिति 45 दिन में रिपोर्ट सौंप देगी। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए बनी समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे निर्णय करेगी। पटेल ने कहा, पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में गुजरात लगातार काम कर रहा है।









