राष्ट्रीय
चोरी की अनोखी कहानी: कवि का घर होने के कारण चोरी किया हुआ लाखों का सामान लौटाया, चोर सुर्खियों में आया ।।
मुंबई – चोर चोरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ऐसा कम ही होता है कि चोर के पकड़े जाने पर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाए. लेकिन इस चोर को क्या कहेंगे कि उसने बिना पकड़े ही चोरी का सामान बड़ी ही ईमानदारी से वापस कर दिया और इस चोरी के लिए माफी भी मांग ली .
जी हां दोस्तों एक चोर को उस समय पछतावा हुआ जब उसे पता चला कि उसने एक प्रसिद्ध मराठी लेखक के घर से कीमती सामान चुराया है. पश्चाताप करते हुए चोर ने चुराया गया सामान लौटा दिया. सोशल मीडिया पर यह अनोखी चोरी खूब वायरल हो रही है.पुलिस ने बताया कि चोर ने रायगढ़ जिले के नेरल में स्थित नारायण सुर्वे के घर से एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चुराया था.मुंबई में जन्मे सुर्वे एक प्रसिद्ध मराठी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता थे.
अपनी कविताओं में शहरी मजदूर वर्ग के संघर्षों को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले सुर्वे का 16 अगस्त, 2010 को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. नारायण सुर्वे की बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे अब इस घर में रहते हैं. वह अपने बेटे के पास विरार गए थे और उनका घर 10 दिनों से बंद था. तब चोर ने चोरी की थी लेकिन कवि का घर होने के कारण हृदय परिवर्तन हो गया ।।