रामनगर
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने किया टॉप : इंटर में भी पहाड़ी छा गए, किस – किस ने किया टॉप जान लीजिए ।।
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है । माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत, सचिव वीपी सिमल्टी ने रिजल्ट घोषित किया है। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का आखिरकार आज इंतजार खत्म हुआ है।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया हैं । हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।
इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 78.97% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 85.96% रहा।
पियूष खोलिया अल्मोड़ा के छात्र एवम कंचन जोशी नैनीताल की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
अंशुल नेगी रुद्रप्रयाग के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।