अल्मोड़ा
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 6 लोग हो गए घायल ।।
भतरौंजखान– उत्तराखंड में हर रोज सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद बेरीनाग से शनिवार शाम हल्द्वानी जा रहे एक परिवार की कार के ब्रेक फेल होने से अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान के पास 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। अच्छी बात कह रही कि किसी की मौत नहीं हुई, हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह सड़क पर पहुंचाया, जहां से 108 एंबलेंस से सभी घायलों को रामनगर पहुंचाया गया। यहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें हादसे में कमलुवागांजा हल्द्वानी निवासी मनोज जोशी (37 वर्ष) का परिवार था जो अपने बेरीनाग स्थित घर से शनिवार सुबह कार से हल्द्वानी के लिए निकले थे । कार में उनके साथ पिता गणेश जोशी (65), मां हेमा जोशी (60) उनकी पत्नी रेखा जोशी (34) और दो बेटे गीतांश (10) और रिपांश (3.5) सवार थे। हल्द्वानी रूट पर कैंची धाम वाला रास्ता बंद होने के कारण वह रानीखेत-रामनगर होकर हल्द्वानी लौट रहे थे। क्योंकि कल 15 जून होने के कारण कैंची धाम में भक्तों जमावड़ा था , मनोज ने बताया भतरौंजखान पहुंचकर पिता ने ड्राइविंग खुद संभाल ली।
शाम करीब छह बजे घुघतीधार के पास ब्रेक फेल होने से कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गणेश जोशी और रेखा को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा होने ही गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को कार से निकाला और 108 बुलाई। जहां से सभी घायलों को रामनगर भेजा गया। सूचना मिलने पर रामनगरे पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल की सीएमएस चंद्रा पंत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। और अब हल्द्वानी में इलाज चल रहा है ।। हादसे की वजह से गाड़ी का ब्रैक फेल होना बताया जा रहा है ।।