क्राइम
महज 48 घंटे के भीतर श्रीमदभागवत कथा के दौरान सोने की चैन चुराने वाली महिला को कनखल पुलिस ने धर दबोचा 100 फीसदी हुई बरामदगी
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के ग्राम जमालपुर कला में श्रीमदभागवत कथा के दौरान चौधरी नाथीराम की पत्नी शशिबाला देवी व संगीता देवी पत्नी संजय चौधरी निवासी ग्राम जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार के गले में पहनी हुई सोने की चेन किसी अज्ञात के द्वारा प्रसाद वितरण करते समय चोरी कर ली गई थी जिसके संबंध में चौधरी नाथीराम द्वारा दिनांक 13 अप्रैल, 2023 को थाना कनखल पर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करे थी जिसमे थाना कनखल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जाँच शुरू की.
प्रकरण के मद्देनजर थाना स्तर पर थानाध्यक्ष कनखल द्वारा उच्चाधिकारी गणों के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश में कड़ी मशक्कत की गई तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई । संभावित स्थानों पर खोजबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेजो का सहारा लेकर गहनता से तलाश की गई। जुसके फलस्वरूप दिनांक 15अप्रैल, 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर आदि योगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड बहादराबाद से अभियुक्ता छाया देवी पत्नी किशन निवासी गांधी विहार नियर न्यू चंडी मंदिर थाना देहात जिला हापुड उत्तर-प्रदेश हाल निवासी आदि योगी कॉलोनी नियर क्रिस्टल वर्ल्ड थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार से संबंधित सोने की चैन बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार सं0 UP37R-3941 को भी बरामद किया गया. दोनों चैन की कीमत लगभग 4 लाख रूपये बताई जा रही है. इस चोरी के खुलासे में कनखल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर, महिला उपनिरीक्षक सोनल, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, महिला कांस्टेबल प्रभा मौजूद रहें.