उत्तराखण्ड
अजब गजब कहानी – पुलिस ने वाहन में लगा दिया था जैमर : लेकिन जैमर तोड़ गाड़ी भगा ले गए युवक ।।
नैनीताल – शहर की माल रोड क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन में लगे जैमर को तोड़ युवक वाहन लेकर फरार हो गए। युवकों के भागने के बाद पुलिस ने वायरलेस पर सूचना प्रसारित की तो युवकों को ज्योलीकोट क्षेत्र में दबाचे लिया गया। युवकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस को माल रोड में सडक किनारे खड़ी कार दिखी। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा होने पर पुलिस ने उस पर जैमर लगा दिया। मगर कुछ देर बाद पुलिस दोबारा वहां पहुंची तो वाहन गायब दिखा और जैमर नाले में टूटा पड़ा था। लोगों से पूछताछ में उन्होंने कुछ देर पहले ही युवकों के तल्लीताल की ओर जाने की बात बताई । तत्काल पुलिस ने वायरलेस पर वाहन नंबर के बारे में सूचना प्रसारित की। करीब आधे घंटे बाद ज्योलीकोट पुलिस ने वाहन क्षेत्र में पकड़ लिया। जिसमें सवार दो युवकों को कोतवाली लाया गया। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि बागेश्वर निवासी गोकुल मेहरा व दीपक मेहरा के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।