उत्तराखण्ड
ईसाईयों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील,,,,
मिजोरम में दूसरा सबसे बड़ा चर्च बैप्टिस्ट चर्च ऑफ मिजोरम (BCM) ने ईसाईयों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कही है. चर्च की ओर से इसके फायदे भी बताए गए हैं, कहा गया कि अगर वे ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे तो इससे मिजोरम और धर्म दोनों को फायदा होगा. बीसीएम ने कहा, ‘अगर मिजोरम की आबादी वर्तमान प्रवृत्ति के अनुसार घटती रहती है तो यह भविष्य में विनाशकारी होगा. इसका समाज और राज्य के साथ-साथ धर्म और चर्च पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. हमें आबादी बढ़ाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी ।










