अल्मोड़ा
शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं में भारी आक्रोश : महिलाओं ने सड़क में आकर सरकार के खिलाफ की नारे, आगे आंदोलन की चेतावनी ।।
सरकार शराब की दुकान खोलने में व्यस्त
अल्मोड़ा – जहां सरकारों को अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए वहीं सरकार शराब की दुकान खोलने में व्यस्त है , अल्मोड़ा के काफलीखान में शराब की दुकान बंद करने की मांग पर क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों ने कल बाजार में जुलूस निकाला और धरना दिया। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। वहीं, बच्चों ने नारा लगाकर कहा कि हमें शराब नहीं, अच्छी शिक्षा चाहिए।शनिवार को काफलीखान में शराब की दुकान खोलने से आक्रोशित तोला, मंगरू, सेला, काफलीखान की महिलाओं और बच्चों ने मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।
शराब की दुकान बंद नहीं होगी तो आंदोलन होगा तेज़
जुलूस के बाद महिलाओं और बच्चों ने शराब की दुकान के पास धरना दिया और इसे बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन रहा है। गांवों के बीच शराब की दुकान खोलना बच्चों और अन्य लोगों को नशे के दलदल में धकेलने की कोशिश है। जुलूस का नेतृत्व कर रहे प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व में दिए धरने के बाद प्रशासन ने मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका हल निकालने का आश्वासन दिया था। छह दिन बाद भी कोई हल नहीं निकला।चेतावनी देते हुए कहा यदि शराब की दुकान बंद नहीं होगी तो आंदोलन तेज होगा।