उत्तराखण्ड
रामनगर में बाघ ने किसान की छीन ली जीवन लीला : घर से 150 मीटर दूर पप्पू तिवारी को मार डाला ।।
रामनगर के बासीटीला गांव में बुधवार शाम घर के पास खेत में फसल की रखवाली कर रहे युवक को बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना शाम 6.30 बजे से सात बजे के बीच हुई। घटना से पूरे इलाके के लोगों में गुस्सा है। मौके पर पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के अधिकारियों को ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीण शव को उठाने से पहले बाघ को मारने की मांग कर रहे थे। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर मनोरथपुर बासीटीला में बुधवार शाम करीब 6 बजे 35 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी पुत्र हरीश चंद्र तिवारी घर के पास खेतों की देखभाल के लिए निकले। करीब 7.30 बजे तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उनकी खोजबीन के लिए परिजन
आगे बढ़े ही थे कि बाघ के गुराने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके से बाघ भागता दिखाई दिया। घर से करीब 150 मीटर दूर पप्पू तिवारी का शव पड़ा मिला। बाघ ने युवक के कान से लेकर गर्दन तक गहरे घाव किए थे। शव से करीब 50 मीटर दूर पप्पू का चश्मा और चप्पल पड़े थे। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन दरोगा सिद्धार्थ रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सीटीआर को शव नहीं उठाने दिया। लोग बाघ को मारने की मांग पर अड़े हैं ।