अल्मोड़ा
डामरीकरण में सामने आया भ्रष्टाचार :विभाग और ग्रामीण आमने-सामने ।।
सल्ट : चामी-अड़साली- बमनस्वाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता खराब होने से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क के डामरीकरण कार्य को रोककर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों से डामर की गुणवत्ता सुधारने की मांग की।आपको बता दें कि चामी-अड़ साली-बमनस्वाल सड़क पर इन दिनों डामरीकरण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डामरीकरण में खराब गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। गुस्साए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डामरीकरण कार्य को रोक दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि मोटर मार्ग के कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इससे लोगों में असंतोष व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने कहा खराब गुणवत्ता के कार्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि खराब गुणवत्ता की शिकायत लोनिवि के अधिशासी अभियंता और डीएम से भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने गुणवत्ता नहीं सुधारने पर डामरीकरण कार्य नहीं होने देने की चेतावनी दी।