उत्तराखण्ड
कोंग्रेस ने दिल्ली में एक बड़ा पप्पू पाला है और हिमाचल में छोटा पप्पू: कंगना रनौत।
पुरे देश में लोकसभा चुनाव होने है जिसको लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भाजपा की तरफ़ से प्रत्याषी बनाई गईं हैं। कंगना रनौत बेबाक ढंग से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है और कई बार उनकी ये बेबाकी उनको विवादों के कटघरे में खड़ा कर देती है। अब अभिनेत्री से नेता बनी कंगना एक बयान और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को छोटा पप्पू कहती हुई नज़र आ रहीं हैं। कंगना ने अपने बयान में कहा कि “नवरात्रि के मौके पर पूरा देश देवी की पूजा में लीन हैं. माता का अनुष्ठान हो रहा है. छोटी- छोटी बच्चियों को पूजा जा रहा है. हर तरफ नारी शक्ति की पूजा की जा रही है. लेकिन कांग्रेसी अपनी महिला विरोधी सोच को नवरात्रि में भी कोई विराम नहीं देते. जब से मेरा नाम अनाउंस हुआ है ये लोग दिन रात मुझे अपमानित कर रहे हैं. नवरात्रों में भी इनको चैन नहीं है. दिल्ली में एक बड़ा पप्पू है. उसी तरह हमारे यहां एक छोटा पप्पू है. वो कहता है कि मैं गोमांस खाती हूं. कहता है कि उसके पास सबूत वाला वीडियो भी है तो वो उसे दिखाता क्यों नहीं है. झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू. जब बड़ा पप्पू कहता है कि देवी शक्ति का विनाश कर देंगे तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद कर सकते हैं. आज मैं सब पप्पुओं को चुनौती देती हूं कि ये तुम्हारे बाप-दादाओं की रियायत नहीं है जो तुम मुझे डरा-धमका कर बाहर भेज दोगे. मैं गरीब घर की बेटी हूं. मैं चुनाव लडूंगी और जीतूंगी. ऐसे राजा बेटे मुझे बहुत मिले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे बहुत राजा बेटे मिले लेकिन वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके. इन्होंने मुझे खत्म नहीं किया. मैंने अपनी फिल्म से हीरो ही खत्म कर दिए.”बताते चलें कि कंगना का नाम मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याषी के रूप में नाम अनाउंस होने के बाद से ही कंगना का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा था जिसमें कंगना के बीफ यानी की गौमांस खाने पर कुछ बातें लिखी थी। कंगना का यही पुराना ट्वीट आज बहस की वजह बना हुआ है। बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.