उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया में वायरल हुई हिम तेंदुए की अनेक फोटो : लोग कर रहे हैं खूब पसंद ? जानें कैसे होते हैं हिम तेंदुए ।।
चमोली: जब हम पहाड़ों में घूमते हैं तो हमें अनेक जानवर दिखाई देते हैं लेकिन पहले हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में अनेक जानवर हुआ करते थे लेकिन अब वह धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं इसी बीच एक अच्छी खबर आई है उत्तराखंड वन विभाग ने चमोली जिले में स्थित Nanda Devi National Park के अंतर्गत 70 ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इन ट्रैप कैमरों में अनेक उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में रह रहे दुर्लभतम प्रजाति के वन्य जीव जंतुओं की तस्वीरें कैद होती रहती हैं।
नंदा देवी नेशनल पार्क के ट्रैप कैमरों में चमोली जिले के भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिम तेंदुए भी अक्सर दिख जाते हैं।चमोली के प्रसिद्ध नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत मलारी से आगे सुमना क्षेत्र में एक दुर्लभतम हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। Wildlife Institute of India के द्वारा किए गए सर्वे में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में 33 हिम तेंदुए मौजूद हैं। जो वन विभाग और राज्य के लिए एक अच्छी खबर है।
हिम तेंदुए को IUCN रेड लिस्ट में असुरक्षित जानवर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। क्योंकि वैश्विक जनसंख्या लिस्ट में हिम तेंदुओं की संख्या 10,000 से कम होने का अनुमान है ।।