पिथौरागढ़
बीआरओ ने एक महीने पहले खोली आदि कैलाश सड़क : बर्फ के हटने से सुरक्षा कर्मियों सहित आदि कैलाश के दर्शन को जाने वाले यात्राओं को मिलेगी राहत ।।
धारचूला (पिथौरागढ़)।
बीआरओ के 65 आरसीसी ग्रिफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कुटी से ज्योलिकांग की 16 किमी सड़क से बर्फ हटा दी है। मंगलवार को सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है। इससे पूर्व गुंजी से कुटी तक 20 किमी सड़क से बर्फ हटा दी गई थी। कुटी से ज्योलिकांग के बीच 36 किमी सड़क पर 10 फुट से अधिक बर्फ जमा होने से सड़क बंद थी। 65 आरसीसी ग्रेफ ने दो सप्ताह में विषम परिस्थितियों और बर्फबारी के बीच मंगलवार शाम को सड़क खोल दिया। आपको बता दें कि केएमवीएन की ओर से संचालित आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा 13 मई से शुरू होगी। यात्रा 30 नवंबर तक संचालित होगी। सड़क खुल जाने से सुरक्षा कर्मियों, केएमवीएन और आदि कैलाश बालि दर्शन को जाने वाले यात्रियों को आवाजाही में राहत मिल पाएगी। 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू होगी। प्रशासन और केएमवीएन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है।