उत्तराखण्ड
पर्यटकों के लिए खुल गई फूलों की घाटी : जानें यहां के कुछ नियम ।।
‘वैली ऑफ़ फ्लावर्स’ देश और दुनियाभर के पर्यटकों के लिए खुली
चमोली: नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क और यूनेस्को की विश्व धरोहर ‘वैली ऑफ़ फ्लावर्स’ देश और दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आज 01 जून से 31 अक्तूबर तक खुल गई है । प्रकृति प्रेमी और घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है । यहां आपको हर जगह पर प्रकृति का अद्भूत नजारा देखने को मिलता है ।
यहाँ पर 600 से अधिक फूलों की प्रजाति पाई जाती है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी (Valley of Flowers) आज से पर्यटकों के लिए खोल दी गई । पर्यटक जून से लेकर अक्टूबर तक कभी भी आ सकते हैं। लेकिन यदि आप भी यहाँ घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको बरसात के बाद जुलाई-अगस्त ठीक हो सकता है क्यूंकि इस दौरान यहाँ सबसे ज्यादा फूल देखने को मिलते हैं। आपको बताएं यहाँ पर 600 से अधिक फूलों की प्रजाति पाई जाती है।
जुलाई और अगस्त के बीच सबसे अधिक 300 प्रजाति के फूल खिलते हैं
घाटी में इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है जिससे यहां अच्छे फूल खिलने की उम्मीद है। जुलाई और अगस्त के बीच सबसे अधिक 300 प्रजाति के फूल खिलते हैं। उस समय काफी संख्या में पर्यटक भी घाटी में पहुंचते हैं।घांघरिया से सुबह जल्दी फूलों की घाटी का ट्रैक करना है जो कि 4 किमी का है और यह सुबह 7 बजे से दिन के 12 तक तक एंट्री लेने का समय है। इस तरह आप 4 से 5 दिनों में यह ट्रैक कम्प्लीट कर सकते हो। भारतीय पर्यटकों के लिए यहाँ पर एंट्री फीस 200 रुपए है और विदेशी सैलानियों के लिए 800 रुपए है ।।