बागेश्वर
बागेश्वर में इस हिंदू मंदिर में जेसीबी चलाने की मांग क्यों कर रहे हैं हिंदू ?
बागेश्वर – उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है बागेश्वर जिले में ग्लेशियर के ऊपर अवैध तरीके से एक मंदिर बना दिया गया , यह पहला मामला है जब ख़ुद लोग मंदिर में JCB चलाने की मांग कर रहे हैं, यह इसलिए हो रहा है क्योंकि बागेश्वर जिले में एक स्वयंभू बाबा ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर मंदिर का निर्माण कर लिया है ।
शुरुआत में बाबा योगी चैतन्य आकाश ने ग्रामीणों से दावा किया है कि उसके सपने में ईश्वर की ओर से दिव्य निर्देश मिले हैं कि वो पहाड़ों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील स्थान पर मंदिर की स्थापना करें. जिसके बाद बाबा ने सुंदरधुंगा ग्लेशियर में मंदिर बनाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा ने ग्रामीणों को बहला फुसलाकर राजी कर लिया. उसने बताया कि उसके सपने में देवी मां प्रकट हुईं थीं, सपने में देवी मां ने उसे मंदिर बनाने का निर्देश दिया. अब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है और मंदिर में JCB चलाने की बात कर रहे हैं।।
यह स्थान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक पवित्र स्थान है लेकिन बाबा ने यहां स्थित कुंड को अपवित्र कर दिया है. लोगों ने दावा किया कि बाबा ने इस कुंड को स्वीमिंग पूल बना दिया है. उसे कई बार इस कुंड में नहाते हुए भी देखा गया है. जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. यह कुंड पवित्र माना जाता है 12 सालों में एक बार जब नंद राज यात्रा होती है तो देवता इस कुंड में नहाते हैं. यानी साफ है बाबा ने स्थानीय लोगों को गुमराह करके इस अवैध तरीके से इस मंदिर का निर्माण किया है.
लोगों का मानना है कि ये परंपराओं के खिलाफ है. स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद ये मामला गरमा गया है. प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच शुरू हो गई है. प्रशासन की टीम इस मंदिर की जांच करेगी. इस टीम में वन और राजस्व विभाग के साथ पुलिस की टीम भी शामिल होगी. अगर ये मंदिर अवैध पाया जाता है तो अतिक्रमण को हटाया जाएगा.