Connect with us

दर्दनाक,,, नहर में गिरी कार, नवजात सहित 4 लोगों की मौत,,,,,

उत्तराखण्ड

दर्दनाक,,, नहर में गिरी कार, नवजात सहित 4 लोगों की मौत,,,,,

फायर ब्रिगेड कार्यालय के निकट मोड़ पर एक कार संख्या UK06AX8728 अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले 22 जून को बरा गांव किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर निवासी रामा(28) पत्नी राकेश को डिलीवरी के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां रामा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आज बुधवार को जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर सुबह लगभग 06:00 बजे परिजन जच्चा-बच्चा को घर ले जाने के लिए अस्पताल पहुंचे। सभी लोग खुशी-खुशी घर जाने के लिए कार में सवार हुए। अस्पताल से निकलते ही कुछ ही दूर फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे कार में सवार लोगों में चींख पुकार मच गई। सूचना पर तत्काल ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने नगर में पुलिया के निकट रस्सी बांधकर रेस्क्यू शुरू किया जिससे कोई बहकर पुलिया के नीचे ना जा पाए। इस दौरान लीडिंग फायरमैन राजकुमार राणा नहर के तेज प्रभाव में बह गए। लगभग 50 से 60 मीटर तक बहने के बाद राजकुमार ने खुद को संभाला इस दौरान कार सवार रमेश भी नहर के तेज प्रवाह में बह गए, जिन्हें राजकुमार ने पकड़ लिया। दमकल कर्मियों ने सड़क पर लगे जाल को जेसीबी से तोड़कर राजकुमार और रमेश को सकुशल बाहर निकाल लिया। दोनों को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे में रामा के पति राकेश(32), जेठानी नीतू(36), मां कमला(50) और नवजात की मौत हो गई। हादसे में रामा, जेठ रमेश(42) और कार चालक श्याम लाल(45) घायल हो गए हैं। घायलों का एसटीएच में उपचार चल रहा है।

अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6:30 बजे सुशीला तिवारी की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार सवार लोगों को नहर से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में कुल सात लोग सवार थे।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]