उत्तराखण्ड
पत्नी से पीड़ित युवक ने खाया ज़हर,,,,, मृत्यु
लालकुआं। नैनीताल जिले में पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की मां ने उसकी पत्नी एवं ससुरालियों पर पुत्र को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है।
पुलिस के अनुसार लालकुआं वार्ड नंबर एक निवासी नरगिस पत्नी स्व. इसरार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि उनके 26 वर्षीय पुत्र इकरार ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, उसके द्वारा यह जानलेवा कार्य अपनी पत्नी एवं ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर किया है। नरगिस के अनुसार उसके बेटे का विवाह 15 नवंबर 2021 को जिला बदायूं निवासी युवती के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही बहू का व्यवहार पति एवं अन्य ससुरैलियों के प्रति ठीक नहीं था। वह कुछ ही माह लालकुआं अपने पति के पास रही, इस दौरान उसने अपने पति के साथ मारपीट भी की। पत्नी के मायके जाने के बाद उसे समझाने जब इकरार उसके घर गया तो ससुरालियों एवं उसकी पत्नी ने मिलकर इकरार के साथ मारपीट की, यहां तक कि पत्नी ने उसे चप्पलों से भी पीटा। पत्नी की प्रताड़ना एवं उसके द्वारा न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर देने से डिप्रेशन में आए इकरार ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नरगिस ने बेटे की मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी समेत अन्य मायके वालों को ठहराते हुए सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।











