उत्तराखण्ड
आजादी के बाद केवल एक महिला बनी है कुमाऊं से सांसद : कौन है वह महिला आप भी जानें ।।
वैसे तो अब महिलाओं को आरक्षण देश में मिल गया है और कई महिलाएं संसद में भी पहुंच गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कुमाऊँ रीजन में से आजादी के बाद केवल एक महिला ही सांसद चुनी गई है जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट की आजादी के बाद यहां से केवल एक महिला ही सांसद बनी है जिनका नाम है इला पंथ ..
इला पंथ – गोविंद बल्लभ पंत की पुत्रवधू है और KC पंत की पत्नी हैं गोविंद बल्लभ पंत कांग्रेस नेता थे लेकिन 1998 में इला पंत को भाजपा ने टिकट दिया और वह जीत गई .
इला पंथ गोविंद बल्लभ पंत के बेटे KC पंत की पत्नी हैं 1999 में फिर आम लोकसभा चुनाव हुए इसलिए इला पंथ का कार्यकाल केवल एक साल का रहा..
1998 में इला पंथ के खिलाफ एनडी तिवारी मैदान में थे जो कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे..
इला पंत ने एनडी तिवारी को 15,557 वोटों से हराया था बीजेपी-कांग्रेस ने नैनीताल में इसके अलावा किसी को आज तक प्रत्याशी नहीं बनाया हालांकि अल्मोड़ा से हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत चुनाव लड़ी पर वह हार गई ..
1998 का यह वही दौर था जब एनडीए तिवारी का प्रधानमंत्री बनने का पूरा मौका था अगर यह चुनाव वह जीत जाते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन वह इला पंत से यह चुनाव हार गए फिर उसके बाद कोई भी महिला प्रत्याशी कुमाऊं से जीत नहीं पाई है ।।