Connect with us

जंगलिया गांव में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने करवाया 2 करोड़ 50 लाख का कार्य ,लेकिन जनता ने सांसद में लगा दिए गंभीर आरोप : जंगलिया गांव पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट को घेरा । नाराज अजय भट्ट ने कहा पत्रकार भी नहीं चल रहे अपने आदर्शों पर ?

उत्तराखण्ड

जंगलिया गांव में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने करवाया 2 करोड़ 50 लाख का कार्य ,लेकिन जनता ने सांसद में लगा दिए गंभीर आरोप : जंगलिया गांव पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट को घेरा । नाराज अजय भट्ट ने कहा पत्रकार भी नहीं चल रहे अपने आदर्शों पर ?

नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में अगर कोई गांव सबसे ज्यादा चर्चा में आया तो वह जंगलिया गांव है ।। जंगलिया गांव बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने गोद लिया हुआ था, अजय भट्ट ने जंगलिया गांव के साथ ही चार अन्य गांव भी गोद लिए थे लेकिन उनकी चर्चा बहुत कम हुई , हर कोई पत्रकार जंगलिया गांव पहुंचकर वहां के लोगों से बात करके वहां के हालातों को जान रहा है इसका फायदा कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भी उठाया और जंगलिया गांव के मुद्दे पर अजय भट्ट को घेरा ,लेकिन अब अजय भट्ट ने भी प्रकाश जोशी को जवाब देते हुए जंगलिया गांव में किए गए अपने विकास कार्य गिना दिए हैं .

आपको बताते हैं कि संसद ने कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं कि आप जंगलिया गांव नहीं जाते उन्हें बता देता हूं कि आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव को गोद लेने का मतलब यह है कि हम वहां जाए सांसद केवल आदेश देते हैं ,CDO और ब्लॉक को कि गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए ,ना कि सांसद खुद जाता है उन्होंने कहा कि इस गांव में हमने सबसे ज्यादा विकास किया उन्होंने काम गिनवाते हुए बताया कि डीआरडीओ की ओर से ढाई लाख ब्याज के पौधे गांव के किसानों को दिए गए, एक लाख गोभी के पौधे दिए गए ,50 हजार मटर का बीज दिया गया ,22 लाख का कंपोस्ट प्रपोजल बनाया गया ,16 लाख का मशरूम लगाने की यूनिट स्वीकृत की गई है ,पूरे गांव को जंगली-जानवरों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जंगली जानवर नुकसान ना पहुंचा सके, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए 70 लाख रुपए दिए हैं, पंचायत घर के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए दिए हैं ,पंचायत घर की सुरक्षा दीवार के लिए ₹3 लाख दिए हैं, आंगनबाड़ी के लिए 10 लाख रुपए दिए हैं ,सीसी निर्माण के लिए 10 लाख रुपए दिए हैं, स्कूल की बाउंड्री के लिए भी 10 लाख दिए हैं और सोलर लाइट के लिए 24 लाख ₹50 हज़ार सांसद ने केवल जंगलिया गांव को दिए हैं ।। अगर हम सब जोड़ते हैं तो 2 करोड़ 50 लाख खर्च सांसद अभी तक केवल एक गांव जंगलिया गांव में कर चुके हैं ।।

उन्होंने कहा इतना खर्च करने के बाद भी जंगलिया गांव में विकास नहीं किया कहना मूर्खता है और जिनको ऐसा लगता है विकास नहीं हुआ उनको यह कागज देख लेने चाहिए ,लेकिन प्रतिपक्ष संवाद की टीम कुछ दिन पहले जंगलिया पहुंची थी वहां के लोगों से बात की थी लोगों ने इन सभी विकास कार्यों की बात नहीं कि उन्होंने कहा गांव में कोई विकास नहीं हुआ सांसद हमेशा लापता ही रहे और कितने लोगों को अपने सांसद कौन है यह पता ही नहीं था ।। अब इसमें कौन सही कौन गलत यह तो जनता तय करेगी लेकिन जनता की नजर से देखें तो जिस तरीके से दो करोड़ 50 लाख का विकास जंगलिया गांव में सांसद ने करवाया है वह बिल्कुल भी नजर नहीं आया, गांव के आज भी कुछ तोक में सड़कों का अभाव है डोली में मरीजों को सड़क तक लाया जाता है और यह वही गांव है जहां आज तक विज्ञान की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई लेकिन इतना जरूर है कि जंगलिया गांव लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुख्य गांव बना हुआ है और इसके जरिए दोनों पार्टियों केवल राजनीति कर रही हैं।।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page