Connect with us

यात्री गण ध्यान दें ये ट्रेन रहेंगी रद्द।

उत्तर प्रदेश

यात्री गण ध्यान दें ये ट्रेन रहेंगी रद्द।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु 21 से 24 जून,2024 तक प्री-नान इण्टरलाॅक एवं 25 तथा 26 जून,2024 को नान इण्टरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
निरस्तीकरण-

प्रयागराज संगम एवं बस्ती से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 14231/14232 प्रयागराज संगम-बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


छपरा कचहरी से 24 जून,2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


गोमतीनगर से 25 जून,2024 को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


नकहा जंगल एवं गोमतीनगर से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 15081/15082 नकहा जंगल-गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


लखनऊ जं0 एवं पाटलीपुत्र से 26 जून,2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।


आनन्द विहार टर्मिनस से 24 जून,2024 को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


मुजफ्फरपुर से 25 जून,2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
दिल्ली से 25 जून,2024 को चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


दरभंगा से 24 जून,2024 को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।


आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


जोगबनी से 27 जून,2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


लालकुंआ से 24 जून,2024 को चलने वाली 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


बरेली सिटी से 25 जून,2024 को चलने वाली 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


नई दिल्ली से 25 जून,2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


सीतामढ़ी से 24 जून,2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


नकहा जंगल से 24 एवं 25 जून,2024 को चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


नौतनवा से 26 जून,2024 को चलने वाली 05378 नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।


भटनी एवं अयोध्या कैन्ट से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या कैण्ट-भटनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


गोरखपुर एवं बहराइच से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


नकहा जंगल एवं नौतनवा से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05471/05472 नकहा-नौतनवा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


गोरखपुर एवं बढ़नी से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।


मार्ग परिवर्तन-
छपरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी ।


बरौनी से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।


दरभंगा से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।


नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून,2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।


गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी ।


गुवाहाटी से 24 जून,2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।


छपरा से 25 जून,2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी ।


गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बस्ती स्टेशन पर नही रूकेगी ।


बड़ोदरा से 24 जून,2024 को चलने वाली 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-गोमतीनगर के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नही रूकेगी । इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग 18.15 बजे पहुंचकर 18.25 बजे छूटेगी तथा गोमतीनगर 19.10 बजे पहुंचेगी ।


गोरखपुर से 26 जून,2024 को चलने वाली 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमतीनगर-ऐशबाग- मानकनगर के रास्ते गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा,बाराबंकी, लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी । इन स्टेशनों के स्थान पर यह गाड़ी गोमतीनगर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा ऐशबाग 10.15 बजे पहुंचकर 10.25 बजे छूटेगी।
पुनर्निर्धारण-
आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
नई दिल्ली से 21 जून,2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
आनन्द विहार टर्मिनस से 22 जून,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।


एर्नाकुलम से 22 जून,2024 को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।


अमृतसर से 25 जून,2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।


काठगोदाम से 25 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।


छपरा से 26 जून,2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस छपरा से 145 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।


आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जून,2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण
आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून,2024 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।


कोचुवेली से 19 जून,2024 को चलने वाली 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।


अमृतसर से 21 एवं 22 जून,2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।


लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 जून,2024 को चलने वाली 15326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।


काठगोदाम से 24 जून,2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page