उत्तराखण्ड
हैडा़खान मार्ग पर बाइक गिरने से पुटपुडी़ में तैनात शिक्षक की मौत : राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ओखलकांडा के ब्लॉक अध्यक्ष थे मृतक शमशेर सिंह दिगारी ।।
भीमताल – हैड़ाखान मार्ग पर बाइक खाई में गिरने से राज्य प्राथमिकशिक्षक संघ के ओखलकांडा ब्लाक अध्यक्ष शमशेर सिंह दिगारी की मौत हो गई है। वह खनस्यू बीआरसी केंद्रमें तैनात थे। छुट्टी के बाद घर लौटते समय उनकी बाइक 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई।वह ब्लाक के पुटपुड़ी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे वह ड्यूटी के बाद बाइक से हल्द्वानी लौट रहे थे। हैड़ाखान मार्ग पर रौशिला के पास उनकी बाइक करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हैडाखान पुलिस ने घायल शिक्षक कोबाहर निकाला और निजी अस्पताल के बाद एसटीएच लाए। उपचार के दौरान देर रात शिक्षक नेता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया था, जहां आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। उनकी मौत से स्वजनों में कोहराम है। वहीं शिक्षक संघ ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है।