उत्तराखण्ड
हल्द्वानी की पूनम दुर्गापाल को सरकार ने बनाया आत्मनिर्भर: ड्रोन दीदी बनकर कर रही हैं कमाई ।
उत्तराखंड में जज्बे की कोई कमी नही दिखाई देती । कोई ना कोई अपनी प्रतिभा के वजह से सुर्खियों में रहता है। आजकल महिलाएं पुरुषों से ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं इसका कारण उनकी मेहनत,उनकी लगन और उनकी इच्छा शक्ति है हल्द्वानी की पूनम दुर्गापाल ने ऐसा ही कार्य किया है जिसने देशभर की महिलाओं को रास्ता दिखाया है और उन्हें आगे ले जाने के लिए कोशिश की । वह नैनीताल जिले की पहली महिला किसान पायलट बन गई है। ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरक और कीटनाशक दवाइयां को छिड़काव कर रही है। केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी परियोजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे योजना के तहत इफ्को ने उत्तराखंड के चार महिलाओं को निशुल्क ड्रोन और ड्रोन संचालन के लिए गाड़ी उपलब्ध की है जिसके तहत ये महिलाएं अब अपने खेतों के साथ-साथ दूसरे किसानों के खेतों की फसलों पर कीटनाशक दवाइयां और उर्वरक की छिड़काव करेगी। इसी के साथ तीन और महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाया गया है इन महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी गई है, जिसके लिए वो हरियाणा में गई थी। वहां से लौटने के बाद महिलाएं अब ड्रोन उड़ाने में महारथ हासिल कर खेतों में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक और रसायनों की छिड़काव कर रही हैं। इससे उनके परिवार में खुशी है अब आजीविका में वृद्धि होगी तो परिवार ठीक से चल पाएगा ..